Thursday, May 9, 2019

सफलता के रहस्य

सफलता कौन नहीं चाहता ? पर सफल होने की पहली सीढ़ी विश्वास है , विश्वास पर दुनिया टिकी है ,सफलता प्राप्त करने के मार्ग में कुछ कठनाईयाँ आना तो स्वभाविक है आप को अपने ऊपर विश्वास बनाये रखने की जरूरत है , और इसके साथ -साथ अपने अंदर अच्छी आदतों को अपनी जीवन में उतरे और बुरी आदतों को त्यागे ।

अच्छी आदते आपको लक्ष्य या सफलता की और ले जाती है वही बुरी आदते हमारे मनोबल को कमजोर करती है और हमारे लक्ष्य से हमें भटकाती है अपनी अच्छी और बुरी आदतों को कुछा इस तरह पहचाने ....

अपने दैनिक जीवन के सभी कार्यो को लिखें , उनमेँ से बैठ कर देखे की आपकी कौन सी आदते अच्छी है और कौन सी आदते  बुरी है । उनमेँ से अच्छी आदतों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें,और बुरी आदतों को अपनी दिनचर्या से बाहर निकाले.....

अच्छी बुरी आदते सभी में होती है , जैसे की अच्छी आदतों के कुछ उदाहरण .... 

अच्छी आदते ..

१. समय का सद्पयोग .

२. आलस्य का त्याग .

३. अपने लक्ष्य को पूरा करने की लगन ..

बुरी आदते ...

१. समय का दुप्रयोग.

२. आलस्य में पड़े रहना .

३. अपने काम में लापरवाह होना ..

इस तरह आप अपनी अच्छी -बुरी आदतों का विश्लेषण स्वयं करके अपने जीवन में सफलता को निश्चय ही उतार सकते है ..

धन्यवाद 

0 comments:

Post a Comment